भारत से कनाडा जाने का किराया कितना है?

(Photos Credit: Getty)

भारत से काफी लोग विदेश जाते हैं. कुछ लोग विदेश घूमने जाते हैं तो कुछ लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए जाते हैं.

इंडिया से बड़ी संख्या में लोग कनाडा जाते हैं. बहुत सारे लोगों का सपना कनाडा में बसने का होता है.

भारत से कनाडा जाने में कितना खर्चा आता है? आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.

भारत से कनाडा जाने के लिए वीजा लेना पड़ता है. वीजा लेने में कम से कम 8 से 10 हजार रुपए खर्च होते हैं.

भारत से कनाडा फ्लाइट से जा सकते हैं. वन-वे टिकट 35 हजार रुपए से शुरू होती है.फ्लाइट का किराया सीजन और बुकिंग टाइम पर निर्भर करता है.

कनाडा में रहना काफी महंगा है. अगर आप हॉस्टल या होटल में रहते हैं तो आपके एक दिन में 5 से 10 हजार रुपए खर्च होंगे.

कनाडा जाने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस लेना होता है. इसमें भी 2 से 4 हजार रुपए खर्च होते हैं.

इसके अलावा भी कनाडा जाने में कई सारे पैसे खर्च होते हैं. कुल मिलाकर भारत से कनाडा जाने में 1 लाख रुपए तक का खर्चा आता है.

अगर आप पढ़ाई के लिए कनाडा जा रहे हैं तो खर्च अलग होगा. इसमें कॉलेज फीस, GIC और मेडिकल वर्कअप भी शामिल होगी.

कनाडा जाने में पैसे बचाने हैं तो स्काईस्कैनर, गूगल फ्लाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करें. ऑफ-सीजन में टिकट सस्ती मिलती हैं. हॉस्टल और एयरबीएनबी में रहें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.