(Photos Credit: Pixabay)
नासा संभवतः दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफल स्पेस एजेंसी है. वह चांद पर इंसान को भेज चुकी है.
नासा ने कई सफलताएं हासिल की हैं और कई स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजना कितना महंगा होता है?
दरअसल एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजने की लागत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे - उसकी दूरी और उसमें इंसानों की भूमिका.
यानी अगर एक स्पेसक्राफ्ट में इंसान सवार होकर जा रहे हैं तो उसमें लागत ज्यादा आएगी. अगर स्पेसक्राफ्ट कोई सैटलाइट लेकर जा रहा हैै तो संभवतः कम लागत होगी.
इसी तरह अगर कोई स्पेसक्राफ्ट इंसानों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ले जाने और लाने का काम कर रहा है तो इसपर भी मोटी रकम खर्च होगी.
अगर कुछ उदाहरणों से समझें तो नासा के लिए मार्स रोवर मिशन एक बेहद अहम मिशन था. इसमें नासा ने 20,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
इसके अलावा नासा ने जेम्स वेब टेलिस्कोप मिशन पर 75,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
अंतरिक्ष का सबसे महंगा मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रहा है.
स्पेस स्टेशन का निर्माण 1998 में शुरू होकर 2011 में पूरा हुआ था. इसपर कुल 1,12,500 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.