एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कितना कमाते हैं कोहली

(Photos Credit: Getty/PTI)

विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. 

क्रिकेट से उनकी कमाई की तुलना सिर्फ दूसरे क्रिकेटरों से नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों से भी होती है. 

1. कोहली आज दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. ऐसे में उनकी कमाई सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. 

कोहली क्रिकेट के अलावा अपने बिज़नेस और अपनी ब्रैंड डील्स से भी कमाते हैं. हाल ही में कोहली की ब्रैंड डील्स की कमाई के कुछ हिस्से का खुलासा हुआ है. 

हाल ही में इन्फ्लुएंसर्स हब ने एक लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि दुनिया के टॉप 100 सेलेब्रिटी इंस्टाग्राम पोस्ट से कितना कमाते हैं. 

लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 2024 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 27.66 करोड़ रुपए कमाए. 

लिस्ट में टॉप 20 में कोहली एकमात्र भारतीय हैं. क्या आप जानते हैं उनकी कमाई कितनी है? 

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने 2024 में एक पोस्ट से 11.85 करोड़ रुपए की कमाई की. 

इस मामले में वह रैपर निकी मिनाज और फुटबॉलर नेमार जूनियर से भी आगे हैं.

आपको बता दें कि कोहली के इंस्टाग्राम पर 27.8 करोड़ फॉलोवर हैं. वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई सेलेब्रिटी हैं.