(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
हमारी धरती के नीचे बहुत सारी मूल्यवान चीजें दबी हुई हैं. इसमें से एक सोना भी है.
क्या आपको पता है समुद्र के नीचे इतना सोना मौजूद है कि अगर वो निकालकर बांटा जाए तो दुनिया के हर इंसान को 4 किलो सोना मिलेगा.
साइंटिस्ट की रिसर्च के मुताबिक समुद्र में करीब 20 मिलियन टन सोना मौजूद हो सकता है.
जिसकी कीमत 800 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है यानी पूरे विश्व की जीडीपी से भी ज्यादा.
लेकिन समुद्र से सोना निकालना बहुत मुश्किल है. क्योंकि ज्यादातर सोना लिक्विड फॉर्म में मौजूद है.
समुद्र के 100 मिलियन मैट्रिक टन वॉटर में आपको सिर्फ 1 ग्राम सोना मिलेगा.
समुद्र की गहराई में बहुत सोना है लेकिन यहां पहुंचना बेहद मुश्किल और इंसानों की पहुंच से बाहर है.
इस सोने को हासिल करने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल है और सोने का खनन करने का कोई सस्ता तरीका हमारे पास मौजूद नहीं है.