(Photos Credit: Social Media)
गोविंदा एक ऐसे एक्टर, कॉमिडियन और डांसर हैं जिनपर हर कोई फिदा है. हीरो नंबर 1 ने उनकी एक अलग ही पहचान बना दी.
जिसके बाद गोविंदा ने एक के एक हिट फिल्में दी और अपने टाइम में टॉप एक्टर्स में शुमार रहें. उन्होंने अपना डेब्यू 1986 में इल्ज़ाम फिल्म से किया.
कई सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 170 करोड़ रुपए के करीब है.
वहीं वह एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और विज्ञापन के 2 करोड़ रुपए. वह 2004 से 2009 के बीच बतौर सांसद भी रहे हैं.
गोविंदा कई बंगलों के मालिक हैं. उनका सबसे महंगा बंगला जुहू में है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. इसके अलावा भी उनकी कई प्रॉपर्टी हैं.
साथ ही उनकी एक प्रॉपर्टी है जिसको वह शूटिंग के लिए किराए पर देते है. साथ ही विदेश में भी एक महंगी प्रॉपर्टी है. जहां से मोटा किराया कमाते हैं.
गोविंदा के कार कलेक्शन की बात करें तो वह 1.92 करोड़ का हैं. जिसमें सबसे महंगी कार मर्सिडीज़ की है जिसकी कीमत 64 लाख रुपए है.