(Photos Credit: Getty)
दुनिया के सबसे भारी-भरकम जीव हाथी अपनी अलग बनावट और बड़े साइज की वजह से अक्सर लोगों का ध्यान का ध्यान खींचते हैं.
हाथी की सबसे बड़ी पहचान सूंड है और जिससे वो अपनी सभी काम कर पाते है.
हाथी का पानी पीने का स्टाइल काफी दिलचस्प है. अक्सर लोगों को लगता है कि हाथी सीधे सूंड के जरिए पानी पीते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है.
हाथी अपनी सूंड के इस्तेमाल से पहले पानी को खींचते हैं, ऊपर ले जाते है और फिर पानी को मुंह में डालते है. ऐसे में सूंड एक तरह से पाइप की भूमिका निभाती है.
हाथियों की सूंड लगभग 40,000 मसल्स से बनी होती है. जिससे यह बेहद मजूबत और फ्लेक्सिबल होती है.
एक समय में हाथी 8 से 14 लीटर पानी पीता है. जिनमें आम आकार वाले हाथी करीब 8-9 लीटर पानी पीते हैं.
वहीं, बडे़ साइज के हाथी अपनी ताकत के दम पर 10 से 14 लीटर पानी खींच लेते हैं.