(Photos Credit: Getty)
हम रोज़ पानी की बोतल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे समय-समय पर बदलना ज़रूरी है.
पानी की बॉटल कितने दिन में बदलना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
प्लास्टिक की बोतलें लंबे समय तक रखने से नुकसान हो सकता है. इसमें बैक्टीरिया और केमिकल्स जमा होने लगते हैं.
अगर आप एक ही बोतल बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो उसमें बदबू आने लगती है. ये संकेत है कि बोतल बदलने का समय आ गया है.
स्टील या तांबे की बोतल ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है. इन्हें रोज़ धोना और साफ रखना बेहद जरूरी है.
पुरानी बोतल में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. इससे पेट दर्द, दस्त और अन्य बीमारियां हो सकती हैं. गर्म जगह पर रखी बोतल जल्दी खराब होती है।
बोतल बदलने के साथ-साथ साफ-सफाई का ध्यान रखें. हर रोज़ बोतल को साबुन और गुनगुने पानी से धोएं.
अगर बोतल में खरोंच आ जाए तो उसमें बैक्टीरिया और ज्यादा जमा होते हैं. ऐसी बोतल को तुरंत बदल देना चाहिए. प्लास्टिक की बोतल 6 महीने से ज्यादा न रखें.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.