स्नेक प्लांट को पानी देने के 10 टिप्स 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/AI)

स्नेक प्लांट बहुत ही महत्वपूर्ण इनडोर प्लांट है. यह हवा को शुद्ध करता है. इसकी देखभाल में सबसे ज्यादा जरूरी है सही तरीके से पानी देनी.

स्नेक प्लांट को गर्मियों में सप्ताह में एक-दो बार पानी दें. 

सर्दियों में 15–20 दिन में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है.

मिट्टी को पूरी तरह सूखने के बाद ही पानी दें.

ज़रूरत से ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

पानी देने से पहले उंगली से मिट्टी की नमी जांचें.

गमले में ड्रेनेज होल ज़रूर होना चाहिए, ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.

स्नेक प्लांट को ओवरवाटरिंग (Overwatering) बिल्कुल पसंद नहीं है.

बारिश के मौसम में कम पानी दें, क्योंकि नमी पहले से ज़्यादा होती है.

सुबह या शाम के समय पानी देना बेहतर होता है.

स्प्रे करने की बजाय जड़ों में पानी डालें ताकि पौधे को पोषण सही मिले.