मरते मनी प्लांट के लिए संजीवनी है ये 2 रुपये की चीज

(Photos Credit: Getty)

मनी प्लांट को भले ही आसान पौधा माना जाता है, लेकिन अगर इसकी मिट्टी सही न हो तो यह लंबे समय तक हेल्दी नहीं रह पाता.

ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में जिसे पौधों के लिए संजीवनी माना जाता है. 

इसे मिट्टी में मिलाकर मनी प्लांट में डालने से आपका पौधा एकदम खिल उठेगा और ग्रोथ भी डबल हो जाएगी.

इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में आधा लीटर पानी ले लें और पानी में 2 रुपये के कॉफी के पैकेट को पूरा डाल दें.

इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि कोई गांठ न रह जाए. 

अब इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और आखिर में 2 चम्मच कच्चा दूध डालें डालकर सभी सामग्री को एक साथ मिला लें.

इस घोल को सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में डालें. साथ ही हर 15 दिन में एक बार एक इस मिश्रण का इस्तेमाल करें. 

आप देखेंगे कि, शुरुआती 10 दिनों के भीतर ही मनी प्लांट में फर्क नजर आने लगेगा.