लैपटॉप हो गया स्लो, ऐसे कर सकते हैं स्पीड बूस्ट

लैपटॉप या फिर पीसी कुछ साल पुराना होने के बाद उनके काम करने की स्पीड धीमी हो जाती है. 

जिसके चलते बेव ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ ही कंटेंट क्रिएशन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

यहां पर कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपका लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड बूस्ट हो जाएगी. 

लैपटॉप के ओपन होते ही कुछ ऐप होते है जो ऑटोमेटिक ओपन हो जाते हैं. ऐसे सभी ऐप को ऑटोमेटिक ओपन होने की परमिशन को ऑफ कर दें. ये आप विंडोज के स्टार्टअप ऐप ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं. 

अगर आपके विंडोज पीसी या लैपटॉप थर्ड पार्टी ऐप है तो उन्हें आप अनइंस्टॉल कर दें. ये आप सेटिंग के ऐप ऑप्शन में इंस्टॉल ऐप सेक्शन में जाकर कर सकते हैं. 

अपने पीसी या लैपटॉप के पावर मोड को बेस्ट परफॉर्मेंस पर सेट करें. इसे आप सेटिंग के सिस्टम आप्शन के पावर एंड बैटरी के पावर मोड सेक्शन में जाकर कर सकते हैं. 

लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड पर असर कूकीज और कैशे का भी पड़ता है. इसलिए समय-समय पर इन्हें क्लियर करते रहें. 

ये सभी सेटिंग करने के बाद भी आपका लैपटॉप धीमा चल रहा हो तो उसे एक बार फॉर्मेट कर दें. ऐसा करने से आपका लैपटॉप एक तरह से फिर से नया जैसा हो जाएगा. 

ऊपर बताए गए सभी सेटिंग्स को करने के बाद भी आपका लैपटॉप धीमा चल रहा हो तो उसकी स्टोरेज और रैम को अपग्रेड करें. इंटरनल स्टोरेज के लिए HDD हार्ड ड्राइव की जगह पर SDD हार्ड ड्राइव को लगवाएं.