Images Credit: Meta AI
गर्मी और बरसात का मौसम मनी प्लांट के बढ़ने के लिए सबसे बेस्ट टाइम होता है. इस समय सही तरीके से मनी प्लांट की देखभाल से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है.
चलिए आपको बताते हैं कि गर्मी में कैसे मनी प्लांट की देखभाल करें, जिससे घर में सौभाग्य और समृद्धि आए.
मनी प्लांट का पौधा अगर घर में मिट्टी के अंदर लगा है तो इसकी बेल बहुत तेजी से बढ़ती है.
गर्मी के दिनों में मनी प्लांट को पानी की जरूरत होती है. मिट्टी के ऊपर की परत सूखने के बाद ही मनी प्लांट में पानी डालना चाहिए.
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा पानी डालने से पौधा अंदर से सूख जाता है और पत्तियां पीली या काली पड़ जाती हैं.
गर्मी में हफ्ते में 2 बार पानी डालना चाहिए. पौधे की पत्तियों को क्लीन रखना भी जरूरी है. सीधी धूप से पौधों को बचना जरूरी है.
मनी प्लांट की मिट्टी को 15 दिन में एक बार गुड़ाई जरूर करें. इसमें थोड़ा खाद भी डालना चाहिए. इसके बाद गमले में कम पानी डालें.
मनी प्लांट की पीली पड़ रही पत्तियों को हटाते रहें. इससे पौध में जान बनी रहती है. पौधे की जड़ में चाय की पत्ती या कभी सीमित मात्रा में बेकिंग सोडा डालना चाहिए.
अगर मनी प्लांट कांच की बोतल में और पानी में लगा है तो हफ्ते में एक बार पानी जरूर बदल दें. आरओ का पानी डालने से अच्छा होता है.