मधुकामिनी का पौधा गर्मियों का पौधा है यानी गर्मियों में फूल देने वाला पौधा है. यह मार्च से ग्रोथ करता है और नवंबर तक फूल देता है.
अगर आप मई में इसे लगाना चाहते हैं तो मधुकामिनी का छोटा पौधा नर्सरी से लेकर आएं.
अगर आपको मधुकामिनी के पौधे में हजार से ज्यादा फूल चाहते हैं तो अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स.
मधुकामिनी को अच्छी ड्रेनेज वाली, थोड़ी रेतीली और उपजाऊ मिट्टी पसंद होती है. इसलिए गमला ऐसा ही चुनें.
मधुकामिनी में हर 20–25 दिन में गोबर की खाद, कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट दें.
गर्मी में इसे तेज दोपहर की धूप से बचाएं, खासकर अगर गमले में है तो इसे छांव वाली जगह पर शिफ्ट करें. सुबह की हल्की धूप इस पौधे के लिए अच्छी होती है.
मधुकामिनी को नाइट्रोजन और पोटिशयम पसंद होता है. इससे पौधे की ग्रोथ होती है.
प्याज और केले के छिलके को पानी में भिगो कर एक दिन छोड़ दें. अब इस पानी को अगले दिन छानकर मधुकामिनी में डाल दें. पौधे में भरभरकर फूल आएंगे.