पायल पर बैठ गई है गंदगी? बसे 1 चम्मच ये चीज आएगा काम 

(Photos Credit: Unsplash)

चांदी की पायल पर समय के साथ गंदगी और काली परत जम जाती है.

जिसे पहनने पर पायल की चमक फीकी और पुरानी सी लगने लगती है.

ऐसे में धोने या पानी से धोने पर पायल साफ नहीं होती. कई बार तो महंगे क्लीनर के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता.

ऐसे समस्या का सामाधान बहुत आसान है.  बस 1 चम्मच टूथपेस्ट को एक कटोरी पानी में मिला लें 

5 मिनट के लिए पायल को कटोरी में डाल कर छोड़ दें.

फिर पानी से धो कर देखें, आपको मिलेगी नई चमचमाती हुई पायल.

टूथपेस्ट पायल की जमी गंदगी और कालापन हटाने में मदद करता है. बिना ज्यादा मेहनत के पायल फिर से चमकने लगती है.

यह तरीका सस्ता, आसान और इसको घर पर तुरंत आजमाया जा सकता है.