घर में ऐसे लगाएं बटरफ्लाई गार्डन 

(Photos Credit: Meta AI)

तितलियां सिर्फ सुंदर जीव नहीं हैं, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र की एक अहम कड़ी भी हैं.

वे फूलों से पराग लेकर अन्य पौधों तक पहुंचाती हैं, जिससे पौधों का प्रजनन और जैव विविधता बनी रहती है. 

आप घर में ऐसा गार्डन लगा सकते हैं जहां तितलियां आएं. इसके लिए छत, बालकनी, खिड़की के पास या घर के सामने कोई खुला स्थान चुनें, जहां धूप आती हो. 

फूल देने वाले पौधे लगाएं, जैसे अपराजिता, गेंदा, झीनी (जीनिया), बटरफ्लाई बुश (तितली पौधा), दूधलता, और नीलकंठ बेल आदि. 

ये पौधे तितलियों को आकर्षित करते हैं क्योंकि इनके फूलों में मिठास होती है. 

प्राकृतिक माहौल बनाएं, पत्थरों या लकड़ी से तितलियों को बैठने की जगह दें. पौधों में रसायनिक खाद न डालें. 

दोमट मिट्टी में अच्छी जलनिकासी होनी चाहिए. नियमित पानी दें, लेकिन पानी ठहरना नहीं चाहिए. 

जैविक खाद का प्रयोग करें, जैसे गोबर खाद, पत्तियों की खाद या वर्मी कंपोस्ट. 

तितलियों से जैव विविधता बढ़ती है. इनका आना बच्चों को भी लुभाता है.