जानिए कैसे घर में लगाएं मेडिसिनल गार्डन

(Photos Credit: Meta AI)

पहले आंगन में तुलसी, हल्दी, नीम, जैसे पौधे आम होते थे, जो दादी-नानी की घरेलू दवाइयों का हिस्सा होते थे. 

मेडिसिनल प्लांट्स गार्डन बनाकर हम फिर से प्रकृति की उस उपचार शक्ति से जुड़ सकते हैं.

जगह: घर की बालकनी, खिड़की या आंगन, जहां थोड़ी धूप आती हो. कुछ पौधे छाया में भी पनपते हैं, इसलिए इन्हें इनडोर और आउटडोर दोनों जगह उगा सकते हैं.

लगाएं ये पौधे: तुलसी, एलोवेरा, अदरक, हल्दी, गिलोय, पुदीना, अश्वगंधा व नीले अपराजिता को बेल आदि औषधीय पौधे लगा सकते हैं.

मिट्टी और देखभाल: औषधीय पौधों को जैविक मिट्टी और खाद की जरूरत होती है. 

इसके लिए ऑर्गेनिक कंपोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करें. पौधों को नियमित पानी दें, परंतु अधिक नमी से बचाएं.

ये थोड़ी-थोड़ी सावधानियां मेडिसनल प्लांट्स को लंबे वक्त तक स्वस्थ्य और हरा-भरा बनाए रखेंगी. 

प्राकृतिक देखभाल: बीज और पौधों में रासायनिक खाद और कीटनाशक न डालें। इससे औषधीय गुण की शुद्धता खत्म हो जाएगी.