(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
भेजे हुए मेल को डिलीट करना संभव है, लेकिन यह मेल सर्विस और परिस्थिति पर निर्भर करता है.
अगर Gmail या Outlook जैसी सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Undo Send" फीचर के जरिए कुछ सेकंड के भीतर मेल वापस लिया जा सकता है.
Gmail में यह समय सीमा 5 से 30 सेकंड तक सेट की जा सकती है.
Microsoft Outlook में "Recall" फीचर भेजे गए मेल को डिलीट करने का विकल्प देता है, लेकिन यह तभी काम करता है जब दोनों यूजर्स एक ही नेटवर्क या सर्वर पर हों.
एक बार मेल डिलीवरी पूरी हो जाने के बाद, मेल को डिलीट करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
अन्यथा, रिसीवर से व्यक्तिगत रूप से मेल डिलीट करने का अनुरोध करना पड़ता है.
सुरक्षा कारणों से भेजे हुए मेल को वापस लेने के पुख्ता विकल्प कम ही होते हैं.
इसलिए मेल भेजने से पहले हमेशा सावधानी बरतें.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.