(Photos Credit: Getty)
सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी दिक्कत होती है गीले कपड़े सुखाने की.
तो चलिए आपको बताते हैं कि ठंड में बिना धूप के कपड़ा कैसे सुखाया जा सकता है.
अगर आपको जल्दी में कपड़े सुखाने हैं तो हेयर ड्रायर काम आ सकता है. हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है.
कपड़े सुखाने के लिए हवा बहुत जरूरी होती है. कपड़ों को पंखे के पास रखें, हीटर के पास रखें, खिड़की के पास रखे या जहां थोड़ी हवा आती हो वहां रखें.
सर्दी में कपड़ों को जल्दी और अच्छे से सुखाने के लिए रस्सी की बजाय हैंगर का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है.
अगर कपड़े ज्यादा गीले नहीं हैं, तो आप प्रेस की मदद ले सकते हैं. प्रेस करने से कपड़ों की नमी निकल जाती है और उनमें आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है.
अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है, तो कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर फंक्शन सबसे प्रभावी तरीका है.
कमरे में हीटर या ब्लोअर चालू कर दें. ऐसे में गर्म हवा से कपड़े तेजी से सूख जाते हैं.