सावन के पहले सोमवार कैसे रखें व्रत

Image Credit: Getty

सावन का भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है और यह उन्हें समर्पित होता है.

हिंदू कैलेंडर का यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित किया जाता है.

इस महीने में लोग शिव जी की पूजा करते हैं और अर्चना करते हैं. साथ ही मनोकामना के लिए व्रत भी रखते हैं.

व्रत रखने के लिए कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इस माह सावन का सोमवार की अलग ही महत्व होता है.

व्रत रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि दिल में व्रत का संकल्प लें. इसके लिए सुबह नहाएं, साफ कपड़े पहनें, पूजा करें और ओह नमः शिवाय कर कर संकल्प लें.

व्रत के लिए जरूरी है कि आप पूरा दिन साफ रहें. खासतौर पर पूजा गृह को साफ रखें. सभी मूर्तियों को साफ करें.

पूरा दिन अपने मन में सकारात्मक विचार पैदा करें. किसी प्रकार के विवाद से बचें. अपनी भाषा के उपर भी काबू रखें.

इस दिन केवल सात्विक भोजन ग्रहन करें. व्रत कथा को अवश्य सुनें. गंगाजल से भगवान शिवा की पूजा करें.