गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल कैसे पाएं

गेंदा ऐसा पौधा है जो सही देखभाल मिले तो भर-भरकर फूल देता है. इसकी खूबसूरती बगीचे की रौनक बढ़ा देती है.

अगर आपका गेंदा कम फूल दे रहा है या पौधा बढ़ तो रहा है लेकिन कलियां नहीं आ रहीं, तो कुछ सरल टिप्स अपनाकर आप इसे खूब फूलों से भर सकते हैं.

1.गेंदे के पौधे को रोज कम से कम 5–6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए.

2. गेंदे को ज्यादा पानी पसंद नहीं होता. मिट्टी हल्की गीली रहे लेकिन पानी जमा न हो. हफ्ते में 2-3 बार ही पानी दें.

3. गेंदा ढीली और भुरभुरी मिट्टी में खूब बढ़ता है. मिट्टी में 40% गार्डन सॉइल, 30% कंपोस्ट, 20% नदी की रेत और 10% कोकोपीट मिलाएं.

4. गेंदे में फूल लाने के लिए आप सरसों की खली का पानी जरूर डालें.

ऐसा करने से पौधे में ढेर सारे फूल खिलते हैं.