(Photos: Unsplash/Pexels)
घरों में छिपकली दिखना बहुत आम बात है, लेकिन कई लोगों के लिए यह डर और परेशानी की वजह बन जाती है.
साफ-सफाई के बावजूद भी अगर घर में बार-बार छिपकलियां नजर आती हैं, तो आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं.
इन आसान घरेलू नुस्खों से आप भी छिपकलियों को अपने घर से दूर रखा जा सकता है.
काली मिर्च का पानी दीवारों पर स्प्रे करें. एक स्प्रे बोतल में पानी लेकर उसमें काली मिर्च पाउडर मिलाएं.
घर के कोनों या खिड़की-दरवाजों के पास लहसुन की कलियां रख दें. इससे छिपकली घर के अंदर नहीं आती है.
छिपकलियां मोर पंख देखकर दूर रहती हैं. घर के कोनों या पूजा स्थान के पास मोर पंख रखें.
छिपकलियों को अंडे की गंध पसंद नहीं होती. इस्तेमाल किए हुए अंडे के छिलकों को घर के कोनों में रख देने से वे वहां नहीं टिकतीं.
कपूर को पानी में घोलकर स्प्रे बना लें और दीवारों व कोनों पर छिड़कें. कपूर की महक से छिपकलियां नजदीक नहीं आतीं.