(Credit: Pexels/Unsplash)
अगर आप लोग भी चाहते हैं कि उसमें कॉकरोच न आए. तो आपको अपना किचन साफ और सूखा रखना चाहिए.
रात को बर्तन धोकर ही किचन स्लैब पर रखें. सिंक में बर्तन न छोड़ें.
बोरिक एसिड और चीनी का मिश्रण बना लें और उसे रख दें.
तेजपत्ता, लहसुन या पुदीने को भी किचन में रखें. इनकी गंध से वे भागेंगे.
नीम का तेल या नीम की पत्तियों का पानी भी किचन में स्प्रे करे सकते हैं.
किचन में कचरा न रखें. इसके अलावा, डस्टबिन को ढककर रखें.
कॉकरोच जेल या Red Hit जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.
नालियों और दरारों को खुला न छोड़ें. उन्हेंं सील करें.