गुड़हल में लग रहे कीड़े से पाएं छुटकारा

कई बार फूलों में मिलीबग्स लग जाते हैं. ये  न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं बल्कि पौधों की ग्रोथ भी रोकते हैं.

अगर आपके गुड़हल के पौधे में मिलीबग्स लग गए हैं, तो एक आसान देसी उपाय अपनाकर इन्हें साफ किया जा सकता है.

इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर साफ पानी लें. इसमें आधा चम्मच लिक्विड हैंडवॉश या सर्फ डालें.

अब इस घोल को अच्छी तरह मिला लें, ताकि साबुन पूरी तरह पानी में घुल जाए.

2-3 बार इस्तेमाल करने पर मिलीबग्स पूरी तरह खत्म हो जाते हैं.

10 मिनट बाद पौधे को साफ पानी से धो दें ताकि साबुनहट जाए और पत्तियां झुलसें नहीं.

यह स्प्रे पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाता और एक बार में ही कीड़े साफ कर देता है.

ये आसान उपाय आपके बहुत काम आ सकता है.

Hibiscus