इसका सही तरीके से उपयोग करने से शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं.
अपराजिता के फूल, पत्ते और जड़ का उपयोग अनेक रोगों के उपचार में किया जाता है.
सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने और धूप कम होने के कारण अपराजिता के पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है.
ऐसे में चलिए आपको एक ऐसी फ्री चीज के बारे में बताते हैं जिसे पौधे में डालने से आपका पौधा एकदम हरा-भरा रहेगा और फूलों से भर जाएगा.
हम बात कर रहे हैं केले के छिलकों के बारे में.
सबसे पहले पौधे को पोषक तत्व देने से पहले मिट्टी को तैयार करना जरूरी है.
इसके लिए गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें ताकि जड़ों तक हवा पहुंच सके.
अब केले के 2 से 3 छिलके लें, इन्हें थोड़ा सुखा लेना बेहतर है. उसके बाद मिट्टी में दबा दें.
ध्यान रहे कि छिलकों को हमेशा सूखी मिट्टी में दबाएं और इन्हें मुख्य जड़ से थोड़ा दूर रखें ताकि फंगस का खतरा न रहे.