घर में कीवी कैसे उगाएं?

(Photo Credit: Social Media/Pexels)

कीवी एक स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर फल है, जिसे आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं. 

सबसे पहले बाजार से पके हुए कीवी लें और इसके बीज निकाल लें.

बीजों को पानी में धोकर सुखाने और एक गीले कपड़े में लपेटकर 2-3 दिन तक अंकुरित होने दें.

अब एक गमले में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी (50% मिट्टी, 30% खाद, 20% रेत) भरें.

अंकुरित बीजों को 1 सेमी गहराई में बोया और हल्का पानी छिड़कें.

गमले को ऐसी जगह रखें, जहां छायादार धूप और 20-25 डिग्री तापमान हो.

7-10 दिन में पौधे अंकुरित हो जाएंगे. नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी को गीला न होने दें.

कीवी का पौधा लता की तरह बढ़ता है, इसलिए इसे जाली या बाड़ का सहारा दें.

3-4 साल में पौधा फल देने लगेगा.