पोर्टुलाका में ऐसे पा सकते हैं हजारों फूल

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

अगर आपको भी पोर्टुलाका में ज्यादा फूल चाहिए तो यहां कुछ जरूरी टिप्स बताए गे हैं.

इन टिप्स को अपनाकर आप भी अपने प्लांट में ज्यादा फूल पा सकते हैं.

पोर्टुलाका को 6–8 घंटे की सीधी धूप रोज़ चाहिए. आप इसे जितनी ज्यादा धूप में रखेंगे उतने ज्यादा फूल आपको मिलेंगे.

अपने पोर्टुलाका में केवल तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

मुरझाए फूलों और सूखी शाखाओं को समय-समय पर काटते रहें. इससे पौधा ज्यादा फूल देता है.

पोर्टुलाका में नीम का तेल या साबुन वाला पानी सप्ताह में 1 बार स्प्रे करें.

आप पोर्टुलाका में लकड़ी की राख भी डाल सकते हैं. इससे मिट्टी में पोटाश बढ़ता है और फूल ज्यादा खिलते हैं.

पोर्टुलाका को “9 o’clock flower” भी कहा जाता है क्योंकि इसके फूल सुबह खुलते हैं और शाम तक मुरझा जाते हैं.