घर पर प्लास्टिक की बोतल में ऐसे लगाएं टमाटर 

(Photo Credit:Meta AI)

घर में टमाटर के पौधे को उगाना काफी आसान है. इसे आप घर के किसी भी कोने में प्लास्टिक की बोतल में लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

टमाटर लगाने के लिए सबसे पहले एक प्लास्टिक की बोतल लें. फिर उसे Horizontally कट कर लें.

बोतल में ड्रेनिंग के लिए छोटे-छोटे छेद कर दें. इसके बाद प्लास्टिक बोतल के नीचले हिस्से में छोटे-छोटे पत्थर रख दें.

ऐसा करने से पानी अच्छे से निकल पाएगा और टमाटर के पौधे की जड़ को सड़ने का खतरा कम होगा.

अब प्लास्टिक बोतल में उपजाऊ मिट्टी भर दें. इसके बाद इस मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट, वर्मी कंपोस्ट डालें.

बोतल को सिर्फ तीन चौथाई तक ही मिट्टी और खाद से भरना है ताकि पौधे की जड़ें अच्छे से फैल सकें. इसके बाद टमाटर के बीज या किसी छोटे से पौधे को मिट्टी में लगाएं.

टमाटर के पौधे को लगाने के बाद ऐसे पानी दें, जिससे मिट्टी तो नम रहे लेकिन बहुत ज्यादा गीली न हो. अब टमाटर के पौधे वाली बोतल को किसी धूप वाली जगह पर रखें. आप खिड़की या बालकनी पर रख सकते हैं.

टमाटर का पौधा जैसे-जैसे बढ़ने लगे उसे किसी रस्सी से बांध दें ताकि ठहनियों को सराहा मिल सके. कुछ दिनों के बाद टमाटर के पौधे में फूल और फल दोनों आने लगेंगे.

पौधे में टमाटर आने पर उन्हें अच्छे से पकने दें और कैंची की मदद से टमाटर को तोड़े.