कैसे बनती है देसी  शराब?

Photo Credits: Getty/AI

भारत में बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हैं. शराब के लोग दीवाने होते हैं. इसके लिए लोग हदें पार कर देते हैं.

खुशी का पल हो या गम, लोग शराब का ही सहारा लेते हैं. यही वजह है कि भारत की गली-गली में ठेके की दुकान है.

शराब की दुकान पर हर रोज लोगों की भीड़ जमा रहती है. लोग अपनी पसंद के हिसाब से शराब खरीदते हैं.

शहरों में लोग विदेशी शराब पीना पसंद करते हैं. वहीं गांवों में लोग देसी शराब को ज्यादा पसंद करते हैं.

देसी शराब आखिर बनती कैसे है? आइए इस बारे में जान लेते हैं.

देसी शराब बनाने के लिए कई फलों का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें खजूर, गन्ने का रस और अंगूर भी मिलाया जाता है.

इसके बाद इन सभी फलों को एक मिट्टी के घड़े में रखा जाता है. घड़े को भट्टी पर गर्म किया जाता है.

भट्टी पर इन सभी फलों को पकाने से निकलने वाली भाप को जमा किया जाता है. ये भाप ही देसी शराब बनती है.

भाप वाले पानी में कई और चीजें मिलाई जाती हैं. उसके बाद ये लोगों के पास पहुंचती है. देसी शराब सेहत के लिए काफी खतरनाक मानी जाती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.