(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
तुलसी सभी लोगों के धरों में होती है, इसे पूजा जाता है.
गर्मी के मौसम में तुलसी का पौधा तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण मुरझाने या सूखने लगता है, जो बहुत आम समस्या है.
अगर आप भी चाहते हैं कि इतनी गर्मी में भी आपकी तुलसी मुरझाए न और हरी भरी बनी रहे तो ये टिप्स अपना लें.
हर 15 दिन में हल्दी मिले पानी का स्प्रे तुलसी पर करें.
यह तरीका खासतौर पर गर्मी के मौसम में तुलसी को मुरझाने और संक्रमण से बचाने में मदद करता है.
इसके अलावा थोड़े से पानी में हल्दी घोल कर आप तुलसी की जड़ों में भी डाल सकते हैं.
हल्दी में कर्क्यूमिन होता है जो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से पौधे को बचाता है. स्प्रे करने से पत्तियों पर लगने वाले कीटों और रोगों से भी सुरक्षा मिलती है.
कुछ दिनों में ही तुलसी के पौधे हरे भरे हो जाएंगे. ये सीक्रेट आपको माली भी नहीं बताएगा.