(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
मनी प्लांट को अगर आप घर के अंदर चढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान तरीकों और सावधानियों को अपनाना ज़रूरी है.
मनी प्लांट बेल है, यानी इसे चढ़ने के लिए सहारे की ज़रूरत होती है. आप कोको पीट स्टिक, बांस या लकड़ी की छड़ी, जाली, दीवार पर तार या नाइलॉन की रस्सी और प्लास्टिक क्लिप्स या हुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे पर्याप्त रोशनी वाली लेकिन डायरेक्ट धूप से दूर जगह पर रखें. खिड़की के पास, बालकनी या रौशनी वाले कमरे की दीवार पर चढ़ाना अच्छा रहेगा.
मनी प्लांट को हल्की नमी पसंद होती है. इसलिए मिट्टी सूखने से पहले पानी दें, लेकिन ज़्यादा पानी ना डालें. स्प्रे से पत्तों पर हल्का पानी छिड़कना फायदेमंद है.
जब बेल लंबी हो जाए और लटकने लगे, तो उसे क्लिप्स या हुक से ऊपर की दिशा में बांधते रहें.
मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है. अगर वह ज़रूरत से ज़्यादा फैल जाए, तो कटिंग करें और नई जगह पर लगाएं.
आप चाहें तो उसे मॉस स्टिक के चारों ओर गोल-गोल भी चढ़ा सकते हैं.
महीने में एक बार जैविक खाद या लिक्विड फर्टिलाइज़र दें, ताकि ग्रोथ अच्छी हो.