घर या ऑफिस में मनी प्लांट लगाना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक तरीका माना जाता है.
अगर आपको मनी प्लांट में भी पत्ते नहीं आ रहे हैं तो ये खाद इस्तेमाल में ला सकते हैं.
केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम होता है जो पत्तियों की ग्रोथ में मदद करता है.
केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छे से सुखा लें और फिर इसका पाउडर बनाकर मनी प्लांट में डाल दें.
आप इनके छिलकों को पानी में भिगोकर उसका घोल मनी प्लांट में डाल सकते हैं.
इसके अलावा 1 चम्मच दही को 1 लीटर पानी में घोलकर मनी प्लांट में डालें.
आप इसे महीने में एक बार डालकर देखें. आपका मनी प्लांट पत्तों से भर जाएगा.
प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखने से एक अच्छी खाद तैयार होती है.
इसके अलावा मनी प्लांट को हफ्ते में 1-2 बार पानी दें. धूप में सीधे ना रखें.