Images Credit: Meta AI
आउटडोर और इंडोर प्लांट्स से घर हरा-भरा नजर आता है. घर के भीतर स्नेक प्लांट लगाना आम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पौधे को कब पानी देना चाहिए? चलिए बताते हैं.
गर्मी के मौसम में स्नेक प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इसलिए हर 15 दिन में एक बार पानी जरूर देना चाहिए.
जब भी स्नेक प्लांट को पानी दें, इसे भरपूर मात्रा में दें. मतलब गमला पूरा भर देना चाहिए.
स्नेक प्लांट में थोड़ा पानी देने का मतलब ये नहीं है कि रोज-रोज पानी देना है. अगर स्नेक प्लांट की पत्तियां मोटी हैं तो वह बेबी फ्यूस नहीं करेगा.
ऐसा पानी गलत तरीके से देने की वजह से होता है. अगर पत्तियां पतली-पतली होती हैं, तब यह बेबी प्लांट प्रड्यूस करता है.
स्नेक प्लांट को सीधी धूप में नहीं रखना चाहिए. इसे कम रोशनी वाले कमरे में भी आसानी से बढ़ा सकते हैं.
स्नेक प्लांट को गर्म वातावरण पसंद है. पौधा 21 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान में पनपता है.
सर्दी के मौसम में स्नेक प्लांट को कम पानी की जरूरत होती है. सर्दी के मौसम में एक महीने में एक बार पानी देना चाहिए.
यह पौधा सर्दी के मौसम में दो महीने तक बिना पानी के भी रह सकता है. हालांकि मिट्टी सूखी होने पर जरूर पानी देना चाहिए.