घर में बना लें एयर प्योरिफाइंग गार्डन, लगाएं ये पौधे

(Photos Credit: Meta AI)

बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली के बीच, हवा की गुणवत्ता एक बड़ी चिंता का विषय है. 

ऐसे में एयर प्योरिफायर पौधों का छोटा-सा बागीचा बना सकते हैं.

यह बगीचा बालकनी, खिड़की या ऑफिस टेबल पर बनाया जा सकता है. इसके लिए इंडोर और आउटडोर दोनों में लगाए जा सकने वाले पौधों का संयोजन करें.

स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोडता है.

स्पाइडर प्लांट, फॉर्मल्डिहाइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को हटाता है.

एरेका पाम, पीस लिली, मनी प्लांट हवा को साफ करने में असरदार हैं.

अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का प्रयोग करें. 

ज्यादातर एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स कम रोशनी में भी अच्छे रहते हैं, लकिन हफ्ते में कुछ घंटों की धूप इनके लिए जरूरी होती है. 

वहीं हफ्ते में एक बार पत्तियों को साफ करें, ताकि धूल जमने से उनका श्वसन कम न हो और आसपास का वातवरण शुद्ध बना रहे.

वहीं हफ्ते में एक बार पत्तियों को साफ करें, ताकि धूल जमने से उनका श्वसन कम न हो और आसपास का वातवरण शुद्ध बना रहे.