मानसून में लगा सकते हैं गेंदा

मानसून में गेंदा लगाने का सही समय होता है, क्योंकि इस मौसम में नमी और ठंडी मिट्टी फूलों की अच्छी वृद्धि में मदद करती है.

आइए जानें, मानसून में गेंदा लगाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.

सबसे पहले ऐसी जगह चुनें जहां धूप ठीक से आती हो.

मिट्टी को अच्छी तरह से खोदकर उसमें गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं.

गेंदा लगाने के लिए बीज या नर्सरी से पौधा लें. बीजों को 1-1.5 सेंटीमीटर गहराई में बोएं और हल्के हाथ से मिट्टी से ढक दें.

बीज बोने के बाद तुरंत हल्का पानी दें, ताकि नमी बनी रहे.

रोज सुबह या शाम हल्की सिंचाई करें, पानी जमा न होने दें. 7-10 दिन में अंकुर निकलने लगते हैं.

हर 15 दिन में जैविक खाद दें, इससे फूल अधिक और लंबे समय तक आते हैं. 40-50 दिन में गेंदा फूलने लगेगा.