डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच खुद को कैसे बचाएं

देश के कई राज्यों में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

हर साल हजारों लोग इस बुखार की चपेट में आते हैं, और कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर अक्सर घर और आसपास के पानी जमा होने वाले स्थानों में पनपता है.

डेंगू के लक्षणों को पहचानकर ही इसका इलाज किया जा सकता है. 

डेंगू में रोगी को सिर दर्द, बुखार के साथ-साथ मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है.

अगर प्लेटलेट्स की संख्या ज्यादा गिर गई तो मरीज की मौत भी हो सकती है.

डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से जितना रोक पाएंगे, उतनी बीमारी कंट्रोल में होगी.

अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें.