तुलसी में कीड़े लग जाए तो क्या करें?

(Photos Credit: Getty)

अगर तुलसी के पौधे में कीड़े लग जाए तो घरेलू और प्राकृतिक उपायों से आप उन्हें आसानी से हटा सकते हैं और पौधे को स्वस्थ बना सकते हैं.

तुलसी की पत्तियों में छेद होना. चिपचिपा पदार्थ या सफेद जाले नजर आना और पत्तियां मुरझाना कीड़े लगने के लक्षण हैं.

तुलसी के पौधे में कीड़े लग जाएं तो क्या करना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

कीड़े से बचने के लिए नीम के तेल का स्प्रे अपना सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं.

लहसुन और मिर्च स्प्रे से भी काफी असरदार होता है. 10 लहसुन की कलियां, 2 हरी मिर्च और 1 लीटर पानी मिलाकर मिक्सी में पीस लें. फिर छानकर स्प्रे बना लें.

सादा साबुन-पानी स्प्रे भी कीड़ों को दूर करता है. 1 लीटर पानी में 1 चम्मच बिना खुशबू वाला लिक्विड साबुन मिलाएं. इसे हल्के से पत्तियों पर छिड़कें.

यदि तुलसी के पौधे में कीड़े कम हैं तो उसे हाथ से भी हटा सकते हैं. बहुत सारे लोग इस तरह से भी कीड़े को हटाते हैं.

तुलसी के पौधे में कीड़े हटाने के लिए कुछ असरदार अपनाना चाहिए. ज्यादा मात्रा में केमिकल का प्रयोग न करें.

तुलसी के पौधे में तेज धूप में स्प्रे न करें. इससे पौधा झुलस सकता है. स्प्रे सुबह या शाम के समय करें. साथ ही संक्रमित पत्तियां तोड़कर हटा दें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.