कई बार फूलों में मिलीबग्स लग जाते हैं. ये न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं बल्कि पौधों की ग्रोथ भी रोकते हैं.
अगर आपके पौधे में भी मिलीबग्स लग गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा देसी उपाय जिसकी मदद से ये कीड़े एक बार में साफ हो जाएंगे.
1 लीटर पानी में आधा चम्मच लिक्विड हैंडवॉश या सर्फ मिलाएं. इसे अच्छे से घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें.
अब इस घोल को पौधे के पूरे हिस्से पर छिड़कें, खासकर पत्तियों के नीचे और तनों के जोड़ पर, जहां कीड़े ज्यादा दिखते हैं.
10 मिनट बाद पौधे को साफ पानी से धो दें ताकि साबुनहट जाए और पत्तियां झुलसें नहीं.
यह स्प्रे पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाता और एक बार में ही कीड़े साफ कर देता है.
ये आसान उपाय आपके बहुत काम आ सकता है.
Hibiscus