(Photos Credit: Unsplash)
बारिश के मौसम या धूप न निकलने पर अक्सर कपड़े पूरी तरह सूख नहीं पाते और उनमें एक अजीब सी सीलनभरी बदबू आ जाती है.
यह न सिर्फ कपड़ों को पहनने में दिक्कत देती है, बल्कि पूरे घर में भी दुर्गंध फैल सकती है.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यहां हम बता रहे हैं 5 आसान टिप्स जो कपड़ों से बदबू हटाने में आपकी मदद करेंगे.
1.धोते समय पानी में आधा कप सफेद सिरका या एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. यह कपड़ों की दुर्गंध को दूर करने के साथ-साथ कीटाणुओं को भी खत्म करता है.
2. संभव हो तो कपड़ों को सीधी धूप में सुखाएं. धूप की गर्मी और अल्ट्रावॉयलेट किरणें बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देती हैं.
3. अगर कपड़े सूखने के बाद भी बदबू दे रहे हों, तो बाजार में मिलने वाले फैब्रिक फ्रेशनर या स्प्रे का हल्का छिड़काव करें. इससे ताजगी बनी रहती है.
4. कपड़े धोने के तुरंत बाद ही उन्हें सुखाने के लिए टांग दें. अगर गीले कपड़े मशीन या टोकरी में देर तक पड़े रहते हैं, तो उनमें फफूंद और बदबू पैदा हो जाती है.
5. कपड़े धोने वाले पानी में 4-5 बूंदें लैवेंडर, टी ट्री या नींबू के एसेंशियल ऑयल डालें.