मोजे की बदबू कैसे दूर करें

(Photos: Unsplash/Pexels)

मोजे की बदबू एक आम समस्या है, जो पसीना और बैक्टीरिया के कारण होती है. अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो यह बदबू शर्मिंदगी का कारण बन सकती है.

साफ-सफाई और सही आदतों से मोजे की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है.

रोज नहाने और पैरों को अच्छे से सुखाने से मोजे की बदबू काफी हद तक कम हो जाती है.

मोजों को पहनने से पहले पैरों पर टैल्कम पाउडर लगाने से पसीना कम बनता है.

गीले या पसीने वाले मोजे दोबारा पहनने से बदबू और ज्यादा बढ़ जाती है.

मोजों को धोते समय गर्म पानी और थोड़ा सिरका मिलाने से बैक्टीरिया खत्म होते हैं.

सूती यानी कॉटन के मोजे पहनने से पैरों में हवा लगती है और बदबू कम होती है.

धूप में मोजे सुखाने से उनमें मौजूद कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.