Xiaomi और Realme फोन में नहीं दिखेंगे Ads, बस करें ये सेटिंग
अगर आपके पास Xiaomi या Reamle का फोन है और उस पर दिखने वाले ऐड्स को आप बंद करना चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है.
हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि किस तरह से आप अपने फोन में दिखने वाले ऐड्स को बंद कर सकते हैं.
Xiaomi के मोबाइल में Ads बंद करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पर टैप करें.
यहां पर आपको प्राइवेसी सेक्शन में जाकर Ad Services को सेलेक्ट करना होगा.
यहां पर दिखाई दे रहे Personalized ad Recommendations ऑप्शन को डिसेबल कर दें. ऐसा करने के बाद आपके फोन में Ads नहीं दिखाई देंगे.
Realme फोन में Ads को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और वहां पर दिखाई दे रहे Additional Setting पर टैप करें.
यहां पर नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Get recommendation पर टैप करें.
यहां पर दिखाई दे रहे टॉगल को ऑफ कर दें. इस सेटिंग को करने के बाद आपके फोन में Ads दिखना बंद हो जाएंगे.