लेकिन बारिश के हो जाने के उमस पैदा हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अपने AC को निश्चित टेम्परेचर पर चलाए.
उमस के मौसम में AC के टेम्परेचर को 24-26 के बीच सेट करके रखें. यह सबसे बेहतर माना जाता है.
इतने टेम्परेचर पर AC चलाने से उमस की परेशानी भी दूर होगी. साथ ही बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होगी.
बहुत कम टेम्परेचर पर AC को चलाने से शरीर को कई नुकसान पहुंचते है.
AC में तीन मोड आते है. कूल, फैन और ड्राई. यह तीनों अलग-अलग मौसम के हिसाब से चलाने चाहिए.
कूल को भीषण गर्मी से राहत पाने से लिए चलाना चाहिए. ड्राई को उमस वाले मौसम में चलाना चाहिए. साथ ही फैन को आप कभी भी चला सकते है.