इनडोर प्लांट्स में लोग स्पाइडर प्लांट को बहुत पसंद करते हैं. इसकी देखभाल करना भी आसान है.
स्पाइडर प्लांट को इनडायरेक्ट धूप में रखें. तेज धूप से पत्तियां झुलस सकती हैं.
इसके गमले की मिट्टी नमी वाली, लेकिन गीली नहीं होनी चाहिए. ज़्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं.
सप्ताह में 1-2 बार पानी दें, जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे.
नमी वाले वातावरण में यह पौधा तेजी से बढ़ता है. कभी-कभी पत्तियों पर पानी का स्प्रे करें.
हर 2-3 हफ्तों में खाद (Liquid Fertilizer) दें.
सूखी, मरी या पीली पत्तियों को समय-समय पर काटें.
स्पाइडर प्लांट को छोटे-छोटे गमलों में लगाना भी फायदेमंद होता है, जड़ें कस कर बढ़ती हैं.
हर 6–12 महीने में गमला बदलें. जब जड़ें बाहर दिखने लगें तो पौधे को रिपॉट करें.
धूल जमा न होने दें. पत्तियों को कभी-कभी साफ गीले कपड़े से पोंछें.
पौधे की कटिंग लेकर नए गमलों में लगाएं. ये आसानी से बढ़ते हैं.