Android से iPhone में कैसे ट्रांसफर करें WhatsApp डाटा

Android से iPhone में WhatsApp डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने दोनों डिवाइस को एक ही Wifi से कनेक्ट करें या फिर अपने Android डिवाइस को iPhone के हॉटस्पॉट से भी कनेक्ट कर सकते हैं. 

जिस iPhone में आप अपने Android से WhatsApp डेटा ट्रांसफर कर रहे हो वह नया हो या उसे फैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट किया गया हो.

WhatsApp डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले अपने Android फोन में Move to iOS ऐप को डाउनलोड करना होगा. 

जब इसे आप ओपन करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें. सब कुछ करने के बाद अपने iPhone पर एक कोड दिखेगा. उसे आप अपने Android फोन पर उस कोड को डालें. 

कोड सबमिट करने के बाद Continue पर टैप करें. इसके बाद आपको डाटा ट्रांसफर करने के लिए स्क्रीन पर WhatsApp ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करें. 

फिर अपने Android फोन पर Start पर टैप करें. अब WhatsApp के डेटा एक्सपोर्ट करने तक इंतजार करें. 

डेटा एक्सपोर्ट होने के बाद Move to iOS ऐप पर वापस आने के लिए Next पर टैप करें. अब Android फोन से iPhone पर डाटा ट्रांसफर करने के लिए Continue पर टैप करें. 

अब iPhone में WhatsApp ओपन करें और उसी नंबर से लॉग इन करें, जिसका इस्तेमाल आप पुराने फोन पर कर रहे थे. 

इसके बाद Start पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें. अब आपके iPhone पर WhatsApp चैट्स दिखने लगेंगे.