इस महिला वकील ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा
राजस्थान में अजमेर की असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्त IAS श्रद्धा गोमे हम सबके लिए प्रेरणा हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
वकालत की डिग्री करने वाली श्रद्धा ने पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा पास की और उनकी ऑल इंडिया रैंक 60 थी.
-------------------------------------
उनके पिता रमेश कुमार गोमे एक रिटायर्ड SBI अधिकारी हैं. वहीं, उनकी मां वंदना एक गृहिणी हैं.
मूल रूप से, मध्य प्रदेश में इंदौर की रहने वाली श्रद्धा गोमे ने वकालत में दाखिले के लिए होने वाले CLAT एग्जाम में भी टॉप किया था.
-------------------------------------
उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री के लिए NLSIU, बंगलुरु में दाखिला लिया.
-------------------------------------
श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई के दौरान 13 गोल्ड मेडल हासिल किए थे.
-------------------------------------
उन्होंने कुछ समय के लिए हिंदुस्तान यूनीलिवर में बतौर लीगल मैनेजर काम भी किया.
-------------------------------------
हालांकि, श्रद्धा ने UPSC की परीक्षा देने की ठानी और उन्होंने कानून को अपना ऑप्शनल विषय चुना.
-------------------------------------
उन्होंने ज्यादातर सेल्फ-स्टडी की और दिन रात मेहनत करके पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली. आज वह देश के हर युवा के लिए प्रेरणा हैं.
-------------------------------------
Related Stories
कौन है बिहार का सबसे अमीर आदमी?
सितंबर में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है रानीखेत
दुनिया की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन?