भारत की इकलौती ट्रेन,
जिसमें नहीं लगता किराया
-------------------------------------
भाखड़ा-नांगल ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें सफर करने पर कोई पैसा नहीं देना होता है. यह ट्रेन भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है.
-------------------------------------
यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर पर है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.
-------------------------------------
यह डैम पूरी दुनिया में मशहूर है और इसे
स्ट्रेट ग्रेविटी डैम
के तौर पर जाना जाता है.
ये ट्रेन सतलज नदी से होकर जाती है और शिवालिक की पहाड़ियों से होते हुए 13 किमी का छोटा सा सफर पूरा करती है.
-------------------------------------
75 साल से इस ट्रेन में लोग मुफ्त सफर का लाभ ले रहे हैं. यह ट्रेन भाखड़ा-नांगल बांध के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से चलाई जाती है.
-------------------------------------
ट्रेन चलाने का खास मकसद है कि देश की आने वाली पीढ़ी ये जान सके की देश का सबसे बड़ा भाखड़ा बांध कैसे बना और इसका क्या महत्व है.
-------------------------------------
इस ट्रेन की एक और दिलचस्प बात है कि कोच इसके लकड़ी के बने हुए हैं. यह ट्रेन डीजल से चलती है.
-------------------------------------
ऐसा कहा जाता है कि आज भी इस ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या 800 है. काफी पुरानी होने के कारण इस ट्रेन को लोग देखने भी आते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 15 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
दिल्ली से कितनी दूर है नेपाल की राजधानी?
दुनिया की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
Gold Rate Today 14 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव