(Photo Credit: Meta AI, Pixabay and Pexels)
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भिखारी के पास लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपए हो सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे भिखारियों के बारे में बता रहे हैं, जो भीख मांग कर अमीर बन चुके हैं.
भारत के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन है. भरत सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे अमीर भिखारियों में से एक है.
भरत जैन मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मौदान में भीख मांगते हैं. ये लगभग 40 सालों से भीख मांग रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भरत जैन आज करोड़ों रुपए के घर में फैमिली के साथ रहते हैं. वह भीख मांगकर एक दिन 2500 रुपए तक कमा लेते हैं. वे सिर्फ भीख नहीं मांगते, बल्कि इन पैसों को समझारी के साथ इन्वेस्ट भी करते हैं.
बुर्जु चंद्र आजाद भी मुंबई में भीख मांगते थे. इनकी अमीरी का पता तब चला, जब उनकी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई. पुलिस ने जब उनके घर की जांच की, तब पुलिस को उनके घर से लाखों रुपए का कैश मिला.
लक्ष्मी दास कोलकाता में कई सालों से भीख मांग रही है. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही भीख मांगना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह एक महीने में भीख मांगकर 30 हजार रुपए से भी ज्यादा कमा लेती हैं.
कृष्ण कुमार गीते मुंबई में अपने भाई के साथ भीख मांगते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह एक दिन में भीख मांगकर 1500 रुपए कमा लेते हैं.
पप्पू कुमार के पास लगभग 1.25 करोड़ रुपए की संपत्ति है. एक एक्सीडेंट में उनके पैर फ्रैक्चर हो गए थे. इसके बाद से ही उन्होंने भीख मांगने का काम शुरू किया. उनके पास भीख मांगकर इतने पैसे हो गए हैं कि वे छोटे व्यापारियों को भी उधार देते हैं.
मलाना खान और सर्वतिया देवी भी भीख मांगकर हर दिन सैकड़ों रुपए कमा लेती हैं. इनके पास भी लाखों रुपए जमा हैं.