भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर

(Photo Credit: PTI)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान किसी भी क्षेत्र में भारत से मुकाबला करने की हैसियत नहीं रखता लेकिन आतंक का सहारा लेकर भारत में निहत्थे लोगों को निशाना बनाता रहा है. 

आजादी के बाद से पाकिस्तान ने 1965, 1971 और 1999 में तीन जंग लड़ी हैं और तीनों बार भारतीय सेना ने उसको धूल चटा दी.

पाकिस्तान में अड्डा बनाए बैठे आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके भी भारतीय सेना के जांबाजों ने अपना शौर्य दिखाया है.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. इसमें गौरी और शाहीन मिसाइलें शामिल हैं.

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की अप्रैल 2025 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास लगभग 180 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास नई पीढ़ी के अत्याधुनिक परमाणु हथियार हैं, जो पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों को निशाना बना सकते हैं.

भारत के पास पृथ्वी मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 350 किमी है. अग्नि-1 की रेंज 700 किमी, अग्नि-II 2000 किमी और अग्नि-III की रेंज 3000 किलोमीटर है. अग्नि-V की रेंज 5000-7500 किमी है.

भारत के पास 4201 टैंक हैं जबकि पाकिस्तान के पास 2627 टैंक हैं. भारत के पास एयरक्राफ्ट कैरियर 2 हैं जबकि पाक के पास एक भी नहीं है.

भारत के पास 14 लाख 55 हजार 550 एक्टिव सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 6 लाख 54 हजार एक्टिव सैनिक हैं.

भारत के रिजर्व सैनिकों की संख्या 11 लाख 55 हजार है. पाकिस्तान के पास 5 लाख 50 हजार रिजर्व सैनिक हैं. पैरामिलिट्री फोर्स भारत के पास जहां 25 लाख 27 हजार सैनिकों की क्षमता है वहीं पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है.