शुभांशु शुक्ला के परिवार  में कौन-कौन?

(Photos Credit: Getty/Instagram)

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय शख्स हैं. हर भारतीय को उन पर गर्व है.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की फैमिली में कौन-कौन है? आइए इस बारे में जानते हैं.

कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के पायलट हैं और ISRO के गगनयान मिशन के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं.

फिलहाल शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेस सेंटर गए हैं. शुभांशु शुक्ला 14 दिन स्पेस में रहेंगे.

शुभांशु शुक्ला शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम डॉ. कामना शुभा शुक्ला है जो एक डेंटिस्ट हैं.

शुभांशु और कामना दोनों बचपन के दोस्त हैं. बाद में उन्होंने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला लिया.

शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले है. उनका एक बेटा भी है. शुभांशु शुक्ला का बेटा किआश 5-6 साल का है.

स्पेस में भारत का झंडा गाड़ने वाले शुभांशु शुक्ला के पिता का नाम शंभू दयाल शुक्ला है. वहीं माता का नाम आशा शुक्ला है.

शुभांशु की सफलता के पीछे उनका परिवार एक मजबूत स्तंभ है. पत्नी, माता-पिता और बहनों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.