भारत के 500 रुपये UK में कितने पाउंड होते हैं?

(Photos Credit: Getty)

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 23 जुलाई को दिन की यात्रा पर यूके जाएंगे.

यूके में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई जरूरी मुद्दों पर यूनाइटेड किंगडम से बात करेंगे. कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

भारत के 500 रुपए इंग्लैंड में जाकर कितने हो जाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

यूके की करंसी दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा में से एक है. इंग्लैंड की करंसी ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग है.

यूके की मुद्रा को पाउंड के नाम से भी जाना जाता है. इसका करेंसी कोड ग्रेट ब्रिटेन पाउंड है.

जिस तरह जैसे भारत में 1 रुपये 100 पैसे के बराबर होते हैं. वैसे ही UK में 1 पाउंड 100 पेन्स के बराबर होते हैं.

यूके करेंसी के नोट्स £5, £10, £20 और £50 पाउंड के होते हैं. वहीं सिक्के 1, 2, 5, 10, 20, और 50 पाउंड तक के होते हैं.

पाउंड को आमतौर पर लोग सिर्फ  पाउंड या स्लैंग कहते हैं. UK के अलावा ब्रिटेन के कुछ क्षेत्रों जैसे स्कॉटलैंड, वेल्स, नॉर्दर्न आयरलैंड में भी यही करेंसी चलती है.

भारत के 500 रुपए यूके में जाकर सिर्फ £4.33 GBP होते हैं. भारत का एक रुपया की वैल्यू पाउंड में 0.0087 GBP होगी.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.