Images Credit: PTI
ट्रेन में एक्स्ट्रा लगेज पर एक्स्ट्रा किराया वसूलने का नियम बहुत पुराना है. पहले से ही ऐसा नियम है. लेकिन इसको सख्ती से कभी लागू नहीं किया गया.
रेलवे के कई ऐसे नियम हैं, जिनके बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं है. चलिए उसके बारे में बताते हैं.
ट्रेन के कोच में आप सूखे नारियल के साथ सफर नहीं कर सकते हैं. ट्रेन में सूखा नारियल ले जाने की मनाही है.
रेलवे का तर्क है कि सूखा नारियल ज्वलनशील होता है. इसके ऊपर मौजूद सूखा छिलका एक चिंगारी से आग पकड़ सकता है.
ट्रेन में सफर के दौरान बदबूदार वस्तुएं, चमड़ा या गीली खाल और ग्रीस लेकर नहीं जा सकते हैं.
ट्रेन में 2 लीटर से ज्यादा शराब लेकर सफर नहीं कर सकते हैं. शराब की बोतल पूरी तरह से सील होनी चाहिए. ट्रेन में ये किसी को दिखाई नहीं देना चाहिए.
वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में मुसाफिरों को 500 ml पानी की बोतल फ्री में मिलती है.
अगर मुसाफिर को दूसरी बोतल की भी जरूरत पड़ती है तो उसे एक और बोतल फ्री में मिल सकती है.
अगर आप रिजर्वेशन वाली जगह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाते हैं तो टीटीई अगले 2 स्टॉप तक सीट खाली रखता है, क्योंकि यात्री के उस स्टॉप तक पहुंचने की संभावना होती है.