(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)
रवींद्र कौशिक भारत के सबसे खतरनाक जासूस माने जाते हैं, जिन्हें "ब्लैक टाइगर" कहा जाता था.
वो इतने प्रतिभाशाली थे कि RAW ने उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए चुना और दो साल की खास ट्रेनिंग दी.
उन्होंने उर्दू, अरबी और मुस्लिम रीति-रिवाज सीखे और पूरी तरह से एक पाकिस्तानी बन गए.
1978 में पाकिस्तान पहुंचकर उन्होंने सेना में भर्ती ली और मेजर के पद तक पहुंचे.
वहां उन्होंने शादी की और एक बेटा भी हुआ, लेकिन वो लगातार भारत को अहम खुफिया जानकारी भेजते रहे.
1983 में एक असफल ऑपरेशन के दौरान वो पकड़ लिए गए और पाकिस्तान ने उन्हें यातनाएं दीं.
भारत सरकार और RAW ने उनको पहचानने से इनकार कर दिया, जिससे उनका जीवन जेल में नर्क बन गया.
उन्हें 18 साल जेल में रखा गया, कई बार स्थानांतरित किया गया और अत्यधिक यातना दी गई.
आखिरकार 2001 में दिल और टीबी की बीमारी से पाकिस्तान की जेल में उनकी मौत हो गई.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.